ताजा खबर

त्यौहारों के बाद फिर रद्द की जाने लगी ट्रेनें, 15 से 16 गाड़ियां नहीं चलेंगी
08-Nov-2024 10:55 PM
त्यौहारों के बाद फिर रद्द की जाने लगी ट्रेनें, 15 से 16 गाड़ियां नहीं चलेंगी

रायपुर, 8 नवंबर। दीपावली छठ पर स्पेशल ट्रेनें चलाने के बाद एक बार फिर से रेलवे लाइन निर्माण के लिए ट्रेनों को रद्द करने की शुरूआत कर दी है। करकेली रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन को जोड़ने का कार्य  15 नवम्बर से 19 नवम्बर, तक  किया जायेगा ।   इस वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलाने वाली कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसका विवरण इस प्रकार हैः-

रद्द होने वाली गाडियां:-

 16 से 19 नवम्बर, 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर  एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।   

 17 नवम्बर से 20 नवम्बर, तक 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।   

15 नवम्बर से 19 नवम्बर, क  18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।   

16 से 20 नवम्बर, तक 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।   

18 नवम्बर,  को  11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।   

 19 नवम्बर को 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।   

 17 नवम्बर,को  18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।   

 18 नवम्बर,  को  18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।   

14 नवम्बर,   18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।   

16 नवम्बर को 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।   

 19 नवम्बर, को 05755 चिरमिरी-अनुनपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।   

19 नवम्बर,  को 05756 अनुनपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।   

17 नवम्बर से 19 नवम्बर,  तक  08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।   

 17 नवम्बर से 19 नवम्बर, तक  वाली 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।   

 16 नवम्बर से 19 नवम्बर, तक  06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।   

 17 नवम्बर से 20 नवम्बर,  तक  06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news