अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद अपने स्टाफ़ में पहली नियुक्ति कर दी है.
डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को सुज़ी समरॉल विल्स को व्हाइट हाउस के चीफ़ स्टाफ़ के तौर पर नियुक्त किया है.
सुज़ी समरॉल विल्स राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप अभियान की प्रबंधक भी रही थीं.
विल्स को व्हाइट हाउस चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ नियुक्त करते हुए ट्रंप ने कहा, "विल्स ने मुझे अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी राजनीतिक जीत में से एक हासिल करने में मदद की."
इसी साल अप्रैल में दिए अपने एक इंटरव्यू में सुज़ी ने ट्रंप के साथ काम करने के अनुभवों के बारे में बात की थी.
सुज़ी का कहना था, “लोगों को लगता है कि मैं बहुत सख़्त हूं. लेकिन वे यह नहीं जानते कि ट्रंप मेरे काम के अनुसार ही मेरा मूल्यांकन करते हैं.”
ट्रंप के आलोचकों को जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “ऐसे लोग ट्रंप के काम करने के तरीक़े को नहीं जानते हैं. मेरी नज़र में ऐसे लोगों का कोई सम्मान नहीं है." (bbc.com/hindi)