अंतरराष्ट्रीय
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास के मुताबिक़, व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दे दी है.
समाचार एजेंसी की ख़बर के मुताबिक़, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को वल्दाई इंटरनेशनल डिस्कशन क्लब के एक कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रम्प को अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीतने की बधाई दी.
पुतिन ने अपने बधाई संदेश में कहा, "मैं उन्हें (डोनाल्ड ट्रंप) अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उनकी जीत पर बधाई देना चाहूंगा. मैंने पहले ही कहा है कि हम ऐसे राष्ट्राध्यक्ष के साथ काम करेंगे, जिस पर अमेरिकी लोगों का भरोसा है."
व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को एक साहसी व्यक्ति बताते हुए कहा, व्हाइट हाउस में उनके पहले कार्यकाल के दौरान हर तरफ से उन्हें परेशान किया गया था.
पुतिन ने यह भी कहा कि ट्रंप के यूक्रेन युद्ध को ख़त्म करने में मदद करने के दावे पर ध्यान दिया जाना चाहिए.
अपने चुनावी अभियान के दौरान भी डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार ऐसे दावे किए थे कि वे यूक्रेन युद्ध को समाप्त कर सकते हैं.
पुतिन ने अपने संबोधन में जुलाई में डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले का ज़िक्र भी किया. पुतिन के मुताबिक़, उस वक़्त ट्रंप ने एक साहसी व्यक्ति की तरह की व्यवहार किया.
जब पुतिन से यह पूछा गया कि क्या वे ट्रंप के साथ चर्चा के लिए तैयार हैं, तो उन्होंने इसका हां में जवाब दिया.
ग़ौरतलब है कि रूसी राष्ट्रपति का यह बधाई संदेश ट्रंप की जीत के लगभग दो दिनों के बाद सामने आया है. (bbc.com/hindi)