अंतरराष्ट्रीय

पति डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर मेलानिया ने कहा, 'अमेरिकियों ने हमें सौंपी अहम जिम्मेदारी'
07-Nov-2024 12:37 PM
पति डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर मेलानिया ने कहा, 'अमेरिकियों ने हमें सौंपी अहम जिम्मेदारी'

 वाशिंगटन, । अपने पति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद मेलानिया ट्रंप ने गुरुवार को देश के भविष्य को लेकर आशा व्यक्त की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने पोस्ट किया कि अमेरिकियों ने उन्हें (उन्हें और उनके पति को) एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। मेलानिया ट्रंप ने पोस्ट में लिखा, "अधिकांश अमेरिकियों ने हमें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। हम अपने गणतंत्र के दिल 'स्वतंत्रता' की रक्षा करेंगे।" एकता के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, "मैं उम्मीद करती हूं कि हमारे देश के नागरिक एक-दूसरे के प्रति प्रतिबद्धता के साथ फिर से जुड़ेंगे और व्यक्तिगत स्वतंत्रता, आर्थिक समृद्धि, सुरक्षा के लिए विचारधारा से ऊपर उठेंगे।" बता दें बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपित चुनाव को जीत कर इतिहास रच दिया। वह पराजित होने के बाद चुने जाने वाले अमेरिकी इतिहास के दूसरे राष्ट्रपति बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ ग्रोवर क्लीवलैंड के नाम था जो 1892 में दूसरी बार चुनाव जीते थे। 78 साल की उम्र में, वह व्हाइट हाउस में कदम रखने वाले सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति होंगे। डोनाल्ड ट्रंप की यह दूसरी जीत इस लिहाज से भी खास है कि इस बार रिपब्लिकन पार्टी ने सीनेट में बहुमत हासिल कर लिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को आधिकारिक घोषणा से पहले ही फ्लोरिडा में समर्थकों को संबोधित करते हुए अपनी जीत का एलान किया। उन्होंने जीत को अमेरिका का 'स्वर्ण युग' बताया।

रिपब्लिकन नेता ने कहा, "यह अमेरिकी लोगों के लिए एक शानदार जीत है, जो हमें अमेरिका को फिर से महान बनाने का अवसर देगी।" चुनाव के तमाम सर्वेक्षणों में हैरिस और ट्रंप के बीच कांटे की मुकाबले की भविष्यवाणी की गई थी लेकिन मतगणना शुरू होने के बाद ट्रंप को शायद ही कोई परेशानी का समाना करना पड़ा। उन्होंने शुरुआत से ही हैरिस पर बढ़त बना ली, जो लगातार कायम रही। एसोसिएटेड प्रेस (एपी) गुरुवार सुबह 11.45 तक (भारतीय समयानुसार) डोनाल्ड ट्रंप 295 इलेक्टोरल वोट जीत चुके थे जो कि बहुमत (270) से कहीं ज्यादा है। वहीं ड्रेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस सिर्फ 226 सीट ही जीत सकी। --आईएएनएस एमके/
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news