कारोबार
व्हीआईपी स्विमिंग स्पर्धा में 40 से ज्यादा हुए शामिल
29-Oct-2024 4:47 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 29 अक्टूबर। व्ही आई पी क्लब स्विमिंग प्रतियोगिता संचालन रूपेंद्र सिंह चौहान महासचिव छग पिकलबॉल ने किया। उन्होंने बताया कि दिनाँक 26 से 27 अक्टूबर तक आयोजित की गई जिसमें विभिन्न आयु वर्गो के लगभग 40 महिला एवम पुरूष खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
श्री चौहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता के संचालक सुरेश सुखीजा थे वही निर्णायक के रूप में नरसिंह फनीकार एवम प्रमोद फनीकार थे विजेताओ को पुरस्कृत व्ही आई पी क्लब के चेयरमैन राकेश पांडे ,पूर्व मिसेज छग मृनमयी सिंह ठाकुर,डीएसपी जावेद अंसारी, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के महेंद्र बागरोडिया, वरिष्ठ पैथोलोजिस्ट डॉ रमेश ओसवाल,एवम थावर दास नागवानी ने किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे