राष्ट्रीय

गुजरात : वडोदरा हवाई अड्डे को मिली बम से उड़ाने की धमकी
05-Oct-2024 4:10 PM
गुजरात : वडोदरा हवाई अड्डे को मिली बम से उड़ाने की धमकी

वडोदरा, 5 अक्टूबर अधिकारियों को गुजरात के वडोदरा हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी वाला एक ई-मेल मिला, हालांकि परिसर की गहन तलाशी के बाद यह ईमेल फर्जी पाया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वडोदरा के हरनी हवाई अड्डे पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को शुक्रवार सुबह यह ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसके बाद पुलिस, दमकल विभाग, बम निरोधक दस्ते और श्वान दस्ते ने हवाई अड्डा परिसर की तलाशी ली।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पन्ना मोमाया ने कहा कि ई-मेल में गुजरात के अहमदाबाद, राजकोट और भुज सहित कई हवाई अड्डों की सूची थी। लेकिन, बम रखने की जगह नहीं बताई गई थी।

पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘यह धमकी ई-मेल में सूचीबद्ध सभी हवाई अड्डों के लिए एकसमान थी। हवाई अड्डा परिसर की तलाशी ली गई और बम की धमकी फर्जी साबित हुई।’’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351 (4) के तहत हरनी पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।  (भाषा)

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news