ताजा खबर
मयंक सिंह ने ‘छत्तीसगढ़’ अखबार को किया फोन, झारखंड के कारोबारियों को धमकी दोहराई
14-Jul-2024 3:55 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 जुलाई। गैंगेस्टर मयंक सिंह ने दोपहर 2.41 बजे ‘छत्तीसगढ़’ अखबार के जीएम सुशांत आचार्य को फोन किया, और उसने अपना परिचय दिया। सुशांत से पूछा कि क्या आप मीडिया से जुड़े हैं? हां कहने पर उसने कहा कि आज कल मेरे बारे में काफी सुन रहे होंगे। आवाज साफ नहीं आ रही थी, तो उसने अपना एक मैसेज भेजा जिसमें लिखा था कि मैं अपने बॉस को परेशान और प्रताडि़त करने वाले को दंडित करके, गुरु दक्षिणा स्वरूप भेंट करूंगा....।
सुशांत को 9109318404 नंबर से कथित मयंक सिंह ने फोन किया था। दोबारा इस नंबर पर कॉल करने पर टू-कॉलर से चेक किया गया, तो किसी सुमन का नाम आया। मगर फोन काट दिया गया। उसके द्वारा भेजे गए फेसबुक पोस्ट के मैसेज में उसके टारगेट से संबंधित बातों का जिक्र है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे