ताजा खबर

26 से अमलेश्वर इन रास्तों से होकर पहुंचे, ट्रैफिक एडवाइजरी
22-May-2024 4:48 PM
26  से अमलेश्वर इन रास्तों से होकर पहुंचे, ट्रैफिक एडवाइजरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 मई महादेव घाट अमलेश्वर होकर रायपुर दुर्ग आने जाने वालों के लिए यह खबर जरूरी है । 26 मई से  से 2 जून तक अमलेश्वर में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं.  प्रदीप मिश्रा (सिहोर वाले) का शिव महापुराण कथा आयोजित है। कथा स्थल थाना अमलेश्वर के सामने मुख्य मार्ग से लगा हुआ है। सामान्य दिनों में भी रायपुरा चौंक से महादेव घाट रोड में यातायात का अत्यधिक दबाव रहता है। अत:  श्रद्धालुओं कीनसुगमता व व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रायपुर शहर की ओर से कथा स्थल तक आने-जाने के लिए निम्नानुसार मार्ग तय  किया गया हैः-

01  खुड़मुड़ा नदी पुल काठाडीह मार्ग भाठागांव चौक,रायपुर

02  एम.टी.वर्कशॉप रोड ग्राम भोथली मगरघटा परसदा कुम्हारी चौक टाटीबंध, रायपुर। असुविधा से बचने  कथा स्थल अमलेश्वर आने-जाने के लिए इन मार्गो का उपयोग करें।


अन्य पोस्ट