ताजा खबर

तेज रफ्तार बोलेरो ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, 3 गंभीर
08-Jan-2026 4:57 PM
तेज रफ्तार बोलेरो ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, 3  गंभीर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जशपुरनगर, 8 जनवरी।
जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्रअंतर्गत एनएच-43 पर भाटामुड़ा के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बोलेरो सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना गुरुवार की सुबह 6 बजे की बताई जा रही है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ, जब शराब के नशे में धुत बोलेरो चालक ने वाहन से अनियंत्रित होकर सीधे खड़े ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी भयानक थी कि बोलेरो में सवार तीनों व्यक्ति वाहन के अंदर बुरी तरह फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग एवं पुलिस मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर घायलों को बाहर बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया।
 हादसे में बोलेरो वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। घायलों की पहचान करूमहुआ निवासी गंगा सिदार, चालक विलास ठाकुर एवं पीछे बैठे युवक राधापुर निवासी के रूप में हुई है।
 बताया गया कि बोलेरो वाहन करू महुआ निवासी फिलिम खलखो का है। तीनों सवार करू महुआ से पत्थलगांव गए थे. पुन: वापस लौट रहे थे। भाटामुड़ा पुलिया के समीप ट्रक पंचर हो गया था, जिसका चालक सड़क के किनारे ट्रक को खड़ी कर चक्का बदल रहा था।
बोलेरो सवार पत्थलगांव से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। घायलों को सिविल अस्पताल पत्थलगांव भेजा गया है जहां उसकी इलाज जारी है।  फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
 


अन्य पोस्ट