ताजा खबर

नांदगांव न्यायालय को बम से उड़ाने जज के सरकारी मेल में धमकी
08-Jan-2026 12:24 PM
नांदगांव न्यायालय को बम से उड़ाने जज के सरकारी मेल में धमकी

बम स्क्वाड ने खाली कराया कोर्ट परिसर, एसपी ने बताया आरडीएक्स प्लांट करने मेल में जिक्र

'छत्तीसगढ़'  संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जनवरी।
राजनांदगांव जिला न्यायालय में गुरुवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब न्यायालय को आरडीएक्स से उड़ाने संबंधित एक जज के सरकारी मेल आईडी में धमकी दी गई। तत्काल न्यायाधीशों ने एसपी अंकिता शर्मा को थ्रेट मिलने की जानकारी दी। इसके बाद एहतियातन कोर्ट परिसर में बम निरोधक दस्ता और अन्य पुलिस अफसर पहुंचे।

तत्काल कोर्ट में मौजूद न्यायाधीशों समेत अधिवक्ताओं और कोर्ट स्टॉफ को बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची एसपी अंकिता शर्मा ने कोर्ट परिसर का मुआयना किया और प्रत्येक कमरों की सघन जांच करने स्क्वाड को निर्देशित किया। बताया जा रहा है कि आरडीएक्स से कोर्ट परिसर को उड़ाने की धमकी की जांच के लिए सायबर की टीम को तुरंत निर्देशित किया गया है। इस संबंध में मीडिया से बातचीत करते एसपी अंकिता शर्मा ने कहा कि थ्रेट की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षागत आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं मेल के संबंध में सूचना और जानकारी जुटाया जा रहा है। एसपी ने बताया कि न्यायालय को आरडीएक्स से प्लांट कर उड़ाने की धमकी दी गई है। यह जांच का विषय है कि मेल कहां से और किसने भेजा है।

इधर कोर्ट परिसर में जांच पड़ताल के चलते न्यायालीन कामकाज पर असर पड़ा। आज कोर्ट में कई अहम सुनवाई भी थी। फरियादी और अन्य लोग  परेशान रहे। बम की खबर के बाद सबसे पहले पुलिस ने न्यायाधीशों को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं अधिवक्ताओं से भी परिसर से तत्काल बाहर जाने की गुजारिश की गई। बम से परिसर को उड़ाने की धमकी के मामले को पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि कोर्ट के शासकीय मेल में धमकी को जांच के दायरे में लिया गया है। यह एक गंभीर मामला है। इस बीच कोर्ट परिसर के बाहर  काफी भीड़ जमा हो गई। पुलिस अफसरों ने भीड़ को मौके से हटने के लिए कहा। यह पहला मौका है जब राजनंादगांव न्यायालय को घातक विस्फोटक से उड़ाने की धमकी दी गई। बताया जा रहा है कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि क्या मेल किसी आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है। पुलिस तमाम सवालों को लेकर जांच को आगे बढ़ा रही है।


अन्य पोस्ट