ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 22 मई। लिव इन में 4 साल से एक साथ रह रही युवती की उसके प्रेमी ने दरवाजे पर सर पटक पटक कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर से लगे मंगल ग्राम के 26 वर्षीय शत्रुघ्न पटेल 23 वर्षीय निधि केवट के साथ पिछले 4 साल से यादव मोहल्ले में रहता था। सोमवार की रात करीब 11.30 बजे दोनों के बीच खाना निकालने की बात पर झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर शत्रुघ्न ने निधि केवट से मारपीट शुरू कर दी उसने कमरे के दरवाजे से युवती के सर को धक्का देते हुए बार-बार पटक दिया जिससे वह लहूलुहान हो गई और थोड़ी ही देर में उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक यह जोड़ा मंगला स्थित शराब दुकान के पास चखना दुकान में काम करते थे। चखना दुकान बंद होने के बाद में खुद चोरी छिपे आसपास चखना बेचने लगे थे। मोहल्ले वालों का कहना है कि दोनों आपस में बहुत झगड़ा करते थे और रात में नशा करके लौटते थे। मृतक निधि का भी पहले कुछ लोगों से विवाद हो चुका था। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे न्यायिक डिमांड पर जेल भेज दिया गया है।