कारोबार
संवेदनशील-संवादशील प्रबंधन कार्यसंचालन का आधार-मिश्रा
26-Sep-2023 2:15 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 26 सितंबर। रायपुर में एसईसीएल संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा द्वारा की गई।
बैठक में एसईसीएल निदेशक मण्डल से निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री एसके पाल,निदेशक (वित्त) श्री जी.श्रीनिवासन, निदेशक (योजना/परियोजना) श्री एसएन कापरी,निदेशक (कार्मिक) श्री देबाशीष आचार्या एवं एसईसीएल संचालनसमिति सेश्री हरिद्वार सिंह (एटक),श्री मजरुल हक अंसारी (बीएमएस), श्री गोपाल नारायणसिंह (एसईकेएमसी),श्रीवी.एम. मनोहर (सीटू), श्री ए.के. पांडे (सीएमओएआई) एवं विभिन्न विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे