खेल
राष्ट्रमंडल खेलों के पैरा-पावरलिफ़्टिंग में गोल्ड मेडल जीत सुधीर ने रचा इतिहास, भारत का छठा स्वर्ण
05-Aug-2022 9:52 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स पैरा पावरलिफ़्टिंग स्पर्धा में भारत के सुधीर ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है.
सुधीर ने इस स्पर्धा के हैवीवेट फ़ाइनल में 212 किलोग्राम वज़न उठाकर स्वर्ण पदक जीता.
इसी के साथ कॉमनवेल्थ खेलों में भारत के खाते में अभी तक छह स्वर्ण पदक आ गए हैं.
सुधीर राष्ट्रमंडल खेलों की पैरा पावर लिफ्टिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी है.
पहले प्रयास में 87.30 किलोग्राम वज़न वाले सुधीर 208 किलोग्राम भार उठाने में कामयाब रहे, जबकि दूसरे प्रयास में उन्होंने 212 किलोग्राम भार उठाया.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी सुधीर की उपलब्धि पर बधाई दी है और कहा है कि एक बार फिर से हरियाणा के एथलीट ने वैश्विक मंच पर छाप छोड़ी है. (bbc.com)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे