राष्ट्रीय

यूपी में अवैध शराब बनाने के दौरान चार लोगों की मौत
22-Jun-2021 2:45 PM
यूपी में अवैध शराब बनाने के दौरान चार लोगों की मौत

मुरादाबाद, 22 जून | उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में मंगलवार को अवैध शराब बनाने के दौरान जहरीली गैस निकलने से चार लोगों की मौत हो गई। चारों लोग जिस घर में अवैध शराब बना रहे थे, उसके तहखाने में मृत पाए गए।

घटना मुरादाबाद के दिलारी थाना क्षेत्र के राजपुर केसरिया गांव की है।

राजेंद्र सिंह, उनके दो बेटे और एक मजदूर घर के तहखाने में बने एक छोटे से कमरे में मृत पाए गए।

घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शुरूआती जांच में पता चला है कि राजेंद्र सिंह अवैध शराब बनाता और बेचता था। एक साल पहले भी उसके घर से 250 पेटी अवैध शराब बरामद हुई थी, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था।

जेल से बाहर आने के बाद राजेंद्र सिंह अपने दोनों बेटों के साथ फिर से अवैध शराब बनाने लगा था।

राजेंद्र सिंह की पत्नी फूलवती ने पहले चारों को बेहोश पड़ा देखा और पड़ोसियों को सूचना दी।

पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन जब तक पुलिस पहुंची तब तक चारों की मौत हो चुकी थी।

मुरादाबाद के एसएसपी पवन कुमार ने कहा कि फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है और आगे की जांच की जा रही है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट