छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री अरुण साव ने आज नई दिल्ली में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में भाग लिया। जल शक्ति मंत्रालय में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री वी सोमन्ना, सचिव विनी महाजन व छत्तीसगढ़ की ओर से विभाग के सचिव मोहम्मद कैसर अब्दुल हक सहित अन्य अधिकारी भी शामिल रहे।