Today's Picture

पूरी रफ्तार से जाएं...
05-Jun-2024 6:28 PM
पूरी रफ्तार से जाएं...

निगम ने पिछले वर्ष शहर के कई हिस्सों खासकर फ्लाईओवर के नीचे बने सर्विस रोड पर रांग साइड ड्राइव को रोकने लोहे के कांटेनुमा टायर किलर लगाए था जिसे यातायात पुलिस ने मापदण्ड के विपरित बता उन्हें हटाने कहा था। इसकी जरूरत नहीं पड़ी और धीरे-धीरे कर हर जगह से ये टायर किलर चोरी होते चले गए। इसलिए कह रहे हैं पूरी रफ्तार से जाएं। तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’


अन्य पोस्ट