Today's Picture
घरों में रौशनी फैलाने कुम्हार मिट्टी के साथ अपने-आपको भी भ_ी में तपा रहे हैं। रायपुरा का यह परिवार इन दिनों दीए, ग्वालिन की प्रतिमाएं बनाने में व्यस्त है। इनकी मेहनत की कीमत हमारे लिए यह होगी कि अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे आनलाइन शापिंग साइट से न खरीदें। और इनसे बिना मोल भाव किए खरीददारी की जाए। ताकि इस दीपावली इनके घर भी खुशियों से रौशन हो। तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’
13-Oct-2025 12:39 PM


