Today's Picture

बस्तर दशहरा की तैयारी
12-Sep-2025 8:40 PM
बस्तर दशहरा  की तैयारी

बस्तर दशहरा की तैयारी में विजय रथ का निर्माण कार्य जोरों पर है। विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा सबसे अधिक दिनों तक चलने वाले पर्व में से एक है, इस रथ का ग्राम झार उमरगांव तथा बड़े उमरगांव के कारीगरों द्वारा पारम्परिक औजारों की सहायता से किया जाता है, इस रथ निर्माण में साजा, पेयुस, सरई पेड़ों की लकड़ी का उपयोग  किया जाता है। रथ निर्माण में लगे कारीगर सोनारू भारती ने बताया दोनों गांव के करीब 50-60 कारीगर यहां आए हैं। सोनारू ने बताया कि आजकल के नौजवान  रथ निर्माण में रुचि कम लेते हैं फिर भी उन्हें साथ में लेकर आते हैं ताकि यहां वर्षों से रथ का निर्माण कर रहे बुजुर्गों से कुछ सीख सकें। तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’/ विमल मिंज


अन्य पोस्ट