Today's Picture
सावन मास के तीसरे सोमवार को राजधानी के शिवालय श्रद्धालुओं की भीड़ से भरे रहे। आज भद्रा होने की वजह से पंडितों ने दोपहर बाद पूजा अर्चना श्रेष्ठकर बताया। इस मौके पर महादेव घाट स्थित हटकेश्वर महादेव को रामलला स्वरूप में श्रृंगार किया गया। तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’
28-Jul-2025 10:30 PM


