Today's Picture
जगदलपुर के धरमपुरा-1 के दलपत सागर स्थित भक्तिधाम मंदिर के पास बरगद के विशाल पेड़ के चारों रखे ओर पत्थरों से बने भगवान की मूर्ति की लोग पूजा अर्चना करते हैं, वहीं यह गाय बहुत देर से इन मूर्तियों के सामने खड़ी रही मानो ईश्वर से कुछ निवेदन कर रही हो। सावन के इस पवित्र समय में यह देख लोगों के मन में आस्था और भी बढ़ जाता है। तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’/ विमल मिंज
21-Jul-2025 7:24 PM
