Today's Picture

...ताकि चित्रकोट का जल प्रपात दिखाया जा सके
29-Apr-2025 9:35 PM
...ताकि चित्रकोट का जल प्रपात दिखाया जा सके

ग्राम कुमली के किसान पदम कश्यप ने बताया कि जब भी कोई बड़ा नेता आता है तो चित्रकोट में यहां के एनीकट का पानी को छोड़ देते हैं, ताकि उन्हें चित्रकोट का जल प्रपात दिखाया जा सके, इतने बरसों में पहली बार हम किसानों को पानी के लिए जूझना पड़ रहा है, हमारे खेतों में जो फसल है वह पूरी तरह सही समय में पानी नहीं मिलने से सूख गया है। तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’ / विमल मिंज


अन्य पोस्ट