Today's Picture

ट्रैफिक पुलिस को भी यह सूझता है?
08-Apr-2025 1:25 PM
ट्रैफिक पुलिस को भी यह सूझता है?

सडक़ों पर ऑटोरिक्शा ट्रैफिक नियमों को सबसे अधिक तोड़ते हुए दिखते हैं। अब भीतर 8-10 सवारियों को बिठाने के बाद ऑटोरिक्शा 4 और लोगों को इस तरह बिठाकर चलता है। अब यह कल्पना करना भी मुश्किल है कि अगर पीछे से आकर कोई गाड़ी टकराए, तो इन चार लोगों के पैरों का क्या होगा? क्या राजधानी रायपुर की ट्रैफिक पुलिस को भी यह सवाल और ऐसा खतरा सूझते हैं? तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’


अन्य पोस्ट