Today's Picture
रंग-गुलाल की बौछार शुरू
13-Mar-2025 2:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पीढ़ियों की परंपरा अनुसार राजधानी के सदर बाजार में होलिका दहन से पहले ही रंग गुलाल की बौछार शुरू हो गई है। सराफा कारोबारी और उनके कार्मिक ऱंग, फाग भांग ठंडा में डूब चुके हैं। और बच्चों के लिए विशाल टब में रंग का इंतजाम किया गया है। समिति ने शहर वासियों से पहले से ही कह दिया है कि जिन्हें रंग से परहेज है वे कोतवाली चौक से सत्ती बाजार से न गुजरे। तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे