Today's Picture

सलाहकारों में लट्ठम-लट्ठा!
15-Feb-2025 2:57 PM
सलाहकारों में लट्ठम-लट्ठा!

वर्तमान और भूतपूर्व मुख्यमंत्रियों के सलाहकारों के बीच सोशल मीडिया पर लट्ठम-लट्ठा चल रहा है। अभी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने सोशल मीडिया पर पिछले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कुछ सलाह दी थी। इस पर तंज कसते हुए भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार रहे हुए विनोद वर्मा ने फेसबुक पर लिखा- किसी मुख्यमंत्री का सलाहकार चाहे जैसा भी हो, कम से कम ऐसा नहीं होना चाहिए जो पूर्व मुख्यमंत्री को सलाह देने लगे। 

इस पर पंकज झा ने लिखा- धन्यवाद विनोदजी। साक्ष्य दिखाएं आपको जिसमें तब बकायदा पत्र लिखकर 15 महीने के सलाहकार ने 15 बरस के मुख्यमंत्री को नसीहत दी थी? उस समय काश आप विरोध कर पाते। हम तो महज सोशल मीडिया पर अपनी भावना रख रहे हैं। आप सबने तो...

 


अन्य पोस्ट