Today's Picture

सीएम साय ने मजदूरों संग खाया बोरे-बासी
01-May-2024 8:14 PM
सीएम साय ने मजदूरों  संग खाया  बोरे-बासी

तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’


एक मई अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस के मौके पर बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गांधी मैदान चावड़ी पहुंचे। जहां उन्होंने दिहाड़ी श्रमिकों के बीच बैठकर बोरे बासी खाया। 
इस मौके पर विधायक मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा समेत कई मजदूर शामिल हुए।


अन्य पोस्ट