Today's Picture
मनीष कुंजाम का प्रचार करने नंदिनी सुंदर गांवों में
25-Oct-2023 5:39 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बस्तर की कोंटा विधानसभा सीट से सीपीआई के उम्मीदवार मनीष कुंजाम के पक्ष में प्रचार करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की प्राध्यापिका नंदिनी सुंदर पहुंची हैं, और उस इलाके के गांवों में प्रचार कर रही हैं। नंदिनी दिल्ली स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स में पढ़ाती हैं, और बस्तर से जुड़े हुए आदिवासी-अधिकारों के कई मामलों को लेकर वे राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और सुप्रीम कोर्ट तक जा चुकी हैं। उनके खिलाफ सरकार ने मुकदमे भी दर्ज किए थे, जो कि खारिज हुए और नंदिनी सुंदर सहित बहुत से लोगों को मुआवजे का आदेश भी दिया गया था। उन्होंने बस्तर पर एक चर्चित किताब भी लिखी है, और आदिवासियों के मानवाधिकारों को लेकर वे देश-विदेश में कई जगह सक्रिय रहती हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे