Today's Picture

ठाकुराइन टोला का टोलाघाट जहां नदी के बीच शिव विद्यमान
16-Sep-2023 7:52 PM
ठाकुराइन टोला का टोलाघाट जहां नदी के बीच शिव विद्यमान

रायपुर से पाटन जाने वाले रास्ते में रायपुर की जीवनदायिनी नदी खारुन। यहीं ठाकुराइन टोला के टोलाघाट जहां नदी के बीच भगवान शिव का मंदिर है। बारिश के दिनों में मंदिर के  दोनों तरफ जब पानी बहता है तो मंदिर की सुंदरता देखते ही बनती है। सरकार रायपुर के महादेवघाट की तरह यहां पर लक्ष्मण झूला बनवा रही है। अब टोलाघाट महादेव धाम के साथ-साथ पर्यटन स्थल के रूप  भी जाना जाएगा। इस गांव के निषाद समाज के लोगों ने इसके निर्माण से खुशी जाहिर की है। तस्वीर/ ‘छत्तीसगढ़’/ विमल मिंज


अन्य पोस्ट