Today's Picture

प्यास बुझाने एक ही जगह तितलियों का झुंड
08-Jun-2023 11:50 AM
प्यास बुझाने एक ही जगह तितलियों का झुंड

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जून।
प्राकृतिक सुंदरता को प्रभावी बनाने वाली तितलियां भी भीषण गर्मी की मार झेल रही है। मंडला जिले में स्थित कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान के सरही के जंगल में रंग-बिरंगी तितलियां हवाई कलाबाजी दिखाते पर्यटकों का ध्यान खींच रही है। एक नदी के किनारे गर्मी के असर से प्यासी तितलियों का झुंड एक ही जगह जमा नजर आया। 'छत्तीसगढ़' के फोटोग्राफर अभिषेक यादव गला तर कर रही तितलियों की झुंड को अपने कैमरे में कैद किया।


अन्य पोस्ट