Today's Picture
महाप्रभु क्वांरटीन
04-Jun-2023 8:45 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रविवार को भगवान श्री जगन्नाथ की स्नान यात्रा हुई। गायत्री नगर स्थित मंदिर में यह यात्रा निकाली गई। देवी शीतला के समक्ष सुनाकूप से 108 कलशों के जल से तीनों विग्रहों का स्नान कराया गया। इसके साथ ही अगली अमावस्या तक महाप्रभु एक तरह से क्वांरटीन रहेंगे। 19 जून को नेत्र उत्सव और 20 जून को रथयात्रा होगी। तस्वीर /‘छत्तीसगढ़’
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे