Today's Picture
अपनी धुन में छत्तीसगढ़ महतारी
21-May-2023 1:13 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 21 मई। जनजाति इलाकों की महिलाओं की जीवनशैली का एक अलग ही अंदाज रहा है। अपनी धुन में रमी छत्तीसगढ़ महतारी पीठ में एक बच्चे को लादकर रास्ता तय कर रही है। कवर्धा के सुदूर इलाके चिल्फी के भीतरी गांव कुंडपानी में गर्मी की परवाह छोडक़र छत्तीसगढ़ महतारी काम से लौट रही है। यह तस्वीर एक तरह से जनजाति इलाकों की पिछड़ेपन को भी जाहिर कर रही है।
तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’ / अभिषेक यादव
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे