Today's Picture

ईस्टर श्रद्धा से मना
09-Apr-2023 4:51 PM
ईस्टर श्रद्धा से मना

प्रभु यीशु मसीह का पुनरुत्थान पर्व ईस्टर आज राजधानी सहित पूरे छत्तीसगढ़ में पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर चर्चों में विशेष आराधना हुई।  प्रभु यीशु मसीह के जी उठने के मौके पर लोगों ने खुशी मनाई।  आज सुबह से ही मसीही कब्रस्तानों में लोगों ने अपने पुरखों की समाधि पर फूल मालाएं चढ़ा, कैंडल और अगरबत्ती जलाकर उनका स्मरण किया।  तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’ 


अन्य पोस्ट