Today's Picture
मां निकली अपने शिशु को जंगल से पहचान कराने
31-Mar-2023 8:43 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
घने बाल की वजह भालू का शावक अपनी मां की पीठ पर अच्छी पकड़ बना लेता है, वह गिरता नहीं। बार नवापारा में यह शावक सुरक्षित मजे से चिपका घूम रहा है। जहां मां को कंद-मूल की संभावना हुई तो खोदा और खाया। आखिर उसे अपने लाडले को भी दूध भी तो पिलाना है। शावक इस तरह शरीर से चिपके है कि लग ही नहीं रहा कि वह उसके शरीर के हिस्से से अलग हैं। वन्यजीव प्रेमी पत्रकार प्राण चड्ढा ने यह तस्वीर ली है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे