Today's Picture

हजार किमी साइकिल चलाने की चुनौती...
23-Dec-2022 12:02 PM
हजार किमी साइकिल चलाने की चुनौती...

एक वक्त बड़े मशहूर मॉडल रह चुके, और आज भी मॉडलिंग करने वाले 57 बरस के मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। वे पूरी दुनिया में सबसे कड़े फिटनेस मुकाबलों को जीत चुके हैं। अभी उन्होंने इस क्रिसमस पर अपने आपको एक और चुनौती का तोहफा दिया है। वे 19-25 दिसंबर के बीच मुंबई से बेंगलुरू साइकिल से जा रहे हैं और एक हजार किलोमीटर साइकिल चलाने की यह चुनौती उनका खुद को तोहफा है। इस सफर के बीच में एक जगह की यह तस्वीर।


अन्य पोस्ट