Today's Picture
पोचर्ड डक
28-Nov-2022 4:35 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
यह किसी पक्षी विहार या नेशनल पार्क की तस्वीर नहीं है। राजधानी रायपुर के बीचों-बीच स्थित नरैया तालाब की है। जहां जल मुर्गियों का झुंड जल क्रीड़ा कर रहा है। ये कहां से आई या कोई पाल रहा है अभी ज्ञात नहीं हुआ है। बतख प्रजाति के ये जलचर एक-दो रंग में ही होते हैं। तालाब में तैरती ये मुर्गियां मटमैले रंग की है। अंग्रेजी में इसे पोचर्ड डक और छत्तीसगढ़ी में नाका चिडिय़ा कहा जाता है। बताया जा रहा है कि राजधानी से लगे खरोरा में इन्हें पालने वालों की बस्ती भी है। तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’ / विमल मिंज
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे