Today's Picture

शिव महापुराण कथा शुरू
09-Nov-2022 4:36 PM
शिव महापुराण कथा शुरू

राजधानी के गुढिय़ारी स्थित हांडी मैदान में अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक प  पं. प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) का  श्री चम्पेश्वर शिवमहापुराण कथा आज से शुरू हो गई। राज्यपाल अनुसुइया उईके ने महाराज और व्यास पीठ की पूजा अर्चना कर इस शुभारंभ किया। पहले दिन इस कथा को सुनने 5 लाख वर्ग फीट में बना पंडाल खचाखच भरा। लोग सुबह से ही पहुंचने लगे थे। 
तस्वीर/ ‘छत्तीसगढ़’ 


अन्य पोस्ट