Today's Picture
जंग के प्रचार में रेड क्रॉस का इस्तेमाल !
29-Apr-2022 3:06 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जंग में शामिल देश तरह-तरह का प्रचार करके अपने सैनिकों का हौसला बनाए रखते हैं। लेकिन ऐसा कम ही होता है कि घायलों और बीमारों की जिंदगी बचाने वाले रेड क्रॉस के प्रतीकों का इस्तेमाल अपनी फौज का हौसला बढ़ाने के लिए किया जाए। रूस से अभी ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जिनमें फौजियों और टैंकों के सामने खड़े होकर वहां की मॉडल युवतियां नर्सों की पोशाक में रेड क्रॉस का निशान लगाए हुए और बांह पर रूसी आक्रमण का प्रतीक जेड का निशान लगाए हुए तस्वीरें खिंचवा रही हैं, और सोशल मीडिया पर उसे रूसी लोगों का सैनिकों को समर्थन बताकर फैलाया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे