Today's Picture

परिंदे को पानी की तलाश
28-Apr-2022 4:59 PM
परिंदे को पानी की तलाश

इस भीषण गर्मी में हर किसी को पानी की तलाश है। नागरिकों के लिए शहरों में प्याऊ की व्यवस्था नहीं और परिंदों को पानी भरे सकोरे या पोखर-तालाब की तलाश है। पाइप लाइन से रिसते पानी की एक-एक बूंद पीकर गला तर करता यह परिंदा। इससे सीखी जा सकती है पानी की अहमियत।  तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’


अन्य पोस्ट