Today's Picture
मैं और मेरा साया
03-Jan-2021 3:11 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मिथुन नाम के एक वन्यजीवन छायाकार ने कर्नाटक के काबिनी जंगल में तेंदुए की एक ऐसी जोड़ी की तस्वीर 2020 में खींची थी जिसे वे बरस की अपनी सबसे अच्छी तस्वीर मानते हैं। क्लियोपेट्रा नाम की मादा तेंदुआ के साथ पूरी तरह काले नर तेंदुआ का नाम भी बड़ा दिलचस्प है, साया। वह सचमुच ही अपनी मादा जोड़ीदार का साया ही दिखता है। काले तेंदुए की यह तस्वीर खूब चर्चा में रही।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे