Today's Picture

दिल हो तो इतना बड़ा हो!
27-Nov-2020 12:35 PM
दिल हो तो इतना बड़ा हो!

मोदी सरकार के किसान कानूनों के खिलाफ कई प्रदेशों से किसान महीनों के खाने का इंतजाम करके दिल्ली कूच कर गए हैं। रास्ते में उन्हें बहुत बेरहम तरीकों से रोका जा रहा है, और कुछ खबरें यह भी कह रही हैं कि शीतलहर के बीच उन पर पानी की तोपों से जो बौछार हो रही है उसके लिए गटर का पानी इस्तेमाल हो रहा है। दिल्ली के पहले हरियाणा और यूपी में रास्तों को बंद कर दिया गया है, ट्रकें अड़ा दी गई हैं। लेकिन किसान हैं कि अपने लिए जो खाना उन्होंने बनाया है, उससे वे उनके खिलाफ तैनात पुलिसवालों का भी पेट भर रहे हैं। 

 


अन्य पोस्ट