Today's Picture
भालू तय कर रहा अमरीकी राष्ट्रपति!
03-Nov-2020 5:43 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
साइबेरिया के एक चिडिय़ाघर में एक नर भालू के बारे में ऐसा माना जाता है कि वह सही भविष्यवाणी कर सकता है। पिछली बार अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में उसने डोनल्ड ट्रंप की जीत के भविष्यवाणी की थी। इस बार उसके सामने ट्रंप और जो बाइडन, दोनों की तस्वीरों वाले तरबूज रखे गए, और इस बार उसकी पसंद जो बाइडन रही। अब अमरीकी चुनाव के नतीजे आने पर ही पता लगेगा कि अमरीका और दुनिया का भविष्य रूस के साइबेरिया के चिडिय़ाघर के एक भालू ने ठीक बताया या नहीं
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे