Today's Picture
देश में सबसे सस्ती एमआरआई, 50 रू. में
09-Oct-2020 2:11 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दिल्ली में बंगला साहिब गुरूद्वारा एक ऐसा काम करने जा रहा है जो देश के बाकी धर्मस्थलों के लिए एक मिसाल हो सकता है। गुरूद्वारा के अहाते में ही गुरू हरकिशन अस्पताल चलता है वहां पर एक डायलिसिस सेंटर बनाया जा रहा है जिसमें छह सौ रूपए में डायलिसिस होगा। अस्पताल को 6 करोड़ रूपए की मशीनें दान में मिली हैं। इनमें एमआरआई मशीन भी शामिल है। गुरूद्वारा यहां 8 सौ रूपए में एमआरआई करेगा, और जो जरूरतमंद होंगे उनसे एमआरआई के सिर्फ 50 रूपए लिए जाएंगे। दिसंबर से यहां शुरू होने वाली एमआरआई देश में सबसे सस्ती होगी। (पीटीआई)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे