Today's Picture
कल का नक्सल, आज राष्ट्रगीत !
07-Oct-2020 2:48 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
इस नौजवान का नाम कहरु राम है। ये कभी नक्सली था। ये 2008 में पकड़ा गया और दो साल पहले छूट गया। जेल में इसने अजय मण्डावी से लकड़ी पर कैलीग्राफी सीखी और बहुत सारी कलाकृतियां बनायीं। ये फोटो अजय मण्डावी नई खींची थी और मैंने उनसे ले ली। कहरु अब घूरतराई गाँव (अंतागढ़, बस्तर) में सामान्य जीवन जी रहा है। करीब 150 लड़के जिसमें पूर्व नक्सली हैं जो इस कला को सीख चुके हैं। मंडावी जो इन्हें सिखाते हैं कहते हैं कि इन लड़कों में गजब की सीखने की ललक है ! (तस्वीर और जानकारी एक अखबारनवीस रितेश मिश्रा द्वारा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे