Today's Picture

बहा तो जा पहुंचा 52 सौ मील दूर !
27-Sep-2020 12:50 PM
बहा तो जा पहुंचा 52 सौ मील दूर !

समंदर की लहरों पर सवारी करने के लिए जिस सर्फबोर्ड का इस्तेमाल होता है, एक व्यक्ति उसे अमरीका के हवाई में खो बैठा। फरवरी 2018 में बह गए अपने सर्फबोर्ड की तस्वीर उसने फेसबुक पर पोस्ट की थी। वह अपने सर्फबोर्ड से दिल से जुड़ा हुआ था। उसकी पोस्ट देखकर उसे 52 सौ मील दूर फिलीपींस के मनीला से संदेश मिला। वहां पर एक आदमी ने उसे एक मछुआरे से खरीदा था। जाहिर है कि इस मछुआरे को वह बोर्ड समंदर में बहते हुए मिला होगा। हवाई में इसे खोने वाले फोटोग्राफर-सर्फर डग फाल्टर ने यह खबर मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अगर कोरोना की वजह से सफर पर पाबंदी न होती तो वह अपना सर्फबोर्ड देखने चले गया होता। अब वह इसके नए मालिक को सर्फिंग के लिए जरूरी कुछ और चीजें भेज रहा है। साथ ही यह भी योजना बना रहा है कि किस तरह वह जाकर इसके नए मालिक ब्रैनजुएला को नौसिखियों के लायक बोर्ड देकर अपना बोर्ड वापिस पा सके, क्योंकि यह सर्फबोर्ड उसने अपनी जरूरतों के हिसाब से तैयार किया था, और इस बहाने फिलीपींस जाना भी हो जाएगा। (सीएनएन)


अन्य पोस्ट