Today's Picture

यह खतरा भी किस्मत वालों को नसीब है...
18-May-2020
यह खतरा भी किस्मत वालों को नसीब है...

यह खतरा भी किस्मत वालों को नसीब है...
लोग अगर इस किस्म का खतरनाक सफर करने का भी मौका पा रहे हैं तो वे बहुत किस्मत वाले हैं क्योंकि ऐसी धूप में सैकड़ों मील पैदल चलने से वे बच रहे हैं। यह एक अलग बात है कि किसी सड़क हादसे की नौबत में ऐसे भारी-भरकम पाईप ही किसी का ताबूत बन सकते  हैं। यह तस्वीर दुर्ग के टोल प्लाजा पर वहां के मुकेश चंद्राकर ने खींची, और 'छत्तीसगढ़' अखबार को भेजी है। तस्वीर में जो ठीक से दिख नहीं रहा है, वह यह कि पाईप के भीतर भी लोग हो सकते हैं।


अन्य पोस्ट