Today's Picture

गांवों में घुसना बंद, सपेरे भूखे...
15-May-2020
गांवों में घुसना बंद, सपेरे भूखे...

नया रायपुर स्थित उपरवारा में सँवरा जाति के करीब 35 परिवार लगभग 10 वर्षो से निवासरत है और आसपास के गांवों में जाकर सांप दिखाकर अपना परिवार चला रहे थे, पर अब कोरोना वायरस के चलते ग्रामीण गांव में घुसने नहीं दे रहे हैं। ऐसे में भूखे मरने की स्थिति हो गई है। उनका कहना है कि उनके पास राशन कार्ड भी नहीं जिससे चावल मिल जाता। तस्वीर / 'छत्तीसगढ़' / हेमंत गोस्वामी


अन्य पोस्ट