Today's Picture

वेबक्लूजिव : ओले जमकर बने चट्टान
29-Apr-2020
वेबक्लूजिव :  ओले जमकर बने चट्टान

जशपुर जिले के जामझोर गांव में गिरे हुए ओले जमकर ऐसे चट्टान सरीखे हो गए हैं। इतने बड़े गिरे नहीं थे, लेकिन सीधे गिरने वाले ओले भी एक से ढाई किलो तक के एक-एक थे। यह तस्वीर विनयशील ने फेसबुक पर पोस्ट की है। छत्तीसगढ़ से ही ऐसा एक वीडियो कवर्धा कलेक्टर अवनीश शरण ने पोस्ट किया था जिसमें ओले गिरने की आवाज भारी गोलाबारी की आवाज सरीखी लग रही थी।


अन्य पोस्ट