Today's Picture
भूखे पेट, रात-दिन पैदल को कुछ किलोमीटर राहत
28-Apr-2020

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दुर्ग से निकले मजदूर गिरौदपुरी अपने घर जाने के लिए इस तरह से खतरा लेकर ट्रैक्टर पर बैठे थे। पूछने पर बताया कि 3 दिन हो गए हम लोग दुर्ग से निकले, पैदल चलते आ रहे हैं। वहां हम मिस्त्री और कुली का काम करते थे। साथ में एक 2 साल की बच्ची भी है। टैंकर वाले ने इन्हें रायपुर में पंडरी के पास बैठाया था और आमासिवनी में छोड़ दिया अब यहां से लोग पैदल फिर आज चल पड़े हैं कि फिर कोई गाड़ी मिल जाए कुछ दूर तक, और अपने ठिकाने पहुंच सके। इन्होंने बताया खाना कहीं रोड पर मिल जाता था तो खा लेते थे, कल रात से हम लोगों ने कुछ नहीं खाया है। (तस्वीर और जानकारी / 'छत्तीसगढ़' / जय गोस्वामी)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे