Today's Picture
गांवों में बैंक-सखी पहुंचा रही हैं भुगतान
12-Apr-2020
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' न्यूज डेस्क
रायपुर, 12 अप्रैल। छत्तीसगढ़ में वृद्धावस्था पेंशन या महिलाओं को जनधन खाते में पहुंची किसी भी शासकीय योजना की रकम को बिना बैंक गए देने का काम राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने शुरू किया है। विभाग के मंत्री टीएस सिंहदेव ने इन तस्वीरों के साथ ट्विटर पर लिखा है कि सरकार बैंक-सखी के माध्यम से ये भुगतान करवा रही है। बैंक-सखी गांव-गांव जाकर वहां महिलाओं के खाते के काम करती हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


