सरगुजा
कमिश्नर कार्यालय में शहीद दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि
30-Jan-2021 8:21 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 30 जनवरी। शहीद दिवस पर आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित शहीद जवानों को कमिश्नर कार्यालय में कमिश्नर जी किंडो सहित अधिकारी एवं कर्मचारियों ने दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किये। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि पर कमिश्नर जिनेविवा किंडो ने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमें गांधी जी के अहिंसा, शांति, मानवता के आदर्शों का पालन करना चाहिए। इस दौरान कमिश्नर कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की हत्या हुई थी। हर साल 30 जनवरी को शहीद दिवस पर उन्हें श्रद्धाजंलि देकर याद किया जाता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे