सरगुजा
खरीद केंद्रों में उठाव नहीं, बारिश से भीगा धान
30-Jan-2021 8:20 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 30 जनवरी। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के लिए सहकारी समिति द्वारा बनाए गए धान खरीदी केन्द्रों में उठाव नहीं होने से खरीदी के अन्तिम दौर में गुरुवार के दरमियानी रात अचानक हुए बारिश के कारण उपार्जन केन्द्र लखनपुर लहपटरा, पुहपुटरा, जमगला, कुन्नी, चांदो,अमलभिठ्ठी,निम्हा खरीद केंद्रों में खुले आसमान के नीचे रखे धान आंशिक तौर पर भीग गए।
कहीं-कहीं बारिश के पानी जमाव होने कारण उपार्जन केन्द्र परिसर में कीचड़ भी जमा हो गया है। चबूतरा, तिरपाल जैसे संसाधन धान रख रखाव में काफी हद तक मददगार साबित हुए हैं। यदि समय पर समितियों से धान उठाव नहीं होता है तो खराब होने की संभावना जताई जा रही है। खरीदी के आखरी दिन शुक्रवार देर शाम रात तक पंजीकृत टोकन कटे और किसानों के धान खरीदी किए जाने की प्रक्रिया बदस्तूर जारी रहा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे